Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCourt Staff s Unconditional Strike Continues in Samastipur Disrupts Judicial Proceedings

हड़ताल :दूसरे दिन भी कोर्ट का काम बाधित, आक्रोश

समस्तीपुर के न्यायालय कर्मियों की चार सूत्री मांग के लिए बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण न्यायालय में कोई कार्य नहीं हुआ और कर्मियों ने कोर्ट परिसर में धरना देकर राज्य सरकार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, हिटी। चार सूत्री मांग की पूर्ति के लिए न्यायालय के कर्मियों की बेमियादी हड़ताल दूसर दिन भी जारी रहा। इससे न्यायालय में दूसरे दिन भी कोई काम नहीं हुआ। हड़ताल में शामिल न्यायालय के कर्मियों ने दूसरे दिन कोर्ट परिसर से जुलूस निकाल शहर का भ्रमण किया। उसके बाद सभी पुन: कोर्ट परिसर में जाकर धरना पर बैठ अपनी मांग के समर्थन में नारे लगा राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताया। दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय में भी हड़ताल से दैनिक कार्य बाधित रहा। वाद में निर्धारित तिथि पर सुनवाई में भाग लेने आये पक्षकारों को बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि एडीजे समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी कोर्ट में मौजूद थे। प्रसाद, विकास कुमार, शम्भूनाथ तिवारी, मुन्ना, तारकेश्वर प्रसाद, प्रकाश रंजन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें