Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCourt capsized young man with loaded pistol

कोर्ट कैंपस में लोडेड पिस्तौल लेकर घूम रहा था युवक 

मंगलवार को कोर्ट कैंपस में उस समय सनसनी फैल गयी जब रोसड़ा एसडीपीओ अजित कुमार ने लोडेड रिवाल्वर के साथ एक युवक को धर दबोचा। गिरफ्तार युवक अनुमंडल के ही हथौड़ी थाना क्षेत्र के राजौर निवासी सियाराम सिंह...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरWed, 5 Sep 2018 12:21 PM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को कोर्ट कैंपस में उस समय सनसनी फैल गई जब रोसड़ा एसडीपीओ अजित कुमार ने लोडेड रिवॉल्वर के साथ एक युवक को धर दबोचा। गिरफ्तार युवक अनुमंडल के ही हथौड़ी थाना क्षेत्र के राजौर निवासी सियाराम सिंह का पुत्र ब्रह्मदेव सिंह बताया गया है। हालांकि युवक ने बरामद रिवॉल्वर को लाइसेंसी बताया है। पुलिस रिवॉल्वर लेकर उसके कोर्ट परिसर में आने का कारण जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट परिसर में लोडेड रिवॉल्वर के साथ चक्कर काट रहे युवक पर पहले एक सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ी । उसने युवक की कमर में रिवॉल्वर देखने के बाद तत्परता दिखाते हुए फौरन इसकी सूचना कोर्ट परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित एसडीपीओ कार्यालय को दी। जिस पर दल-बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ ने वकलतखाने के समीप से उक्त युवक को दबोच लिया। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त युवक के कमर से बरामद की गई रिवॉल्वर में छह राउंड गोली लोड है । लोगों के बीच चर्चा थी कि किसी को इंगित कर वह अपनी कमर में रखी रिवॉल्वर को बार-बार प्रदर्शित कर रहा था। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड की नजर उस पड़ गई। इस घटना को लेकर कोर्ट परिसर में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। जितनी मुंह उतनी बातें होती रही। लोगों का कहना था कि लोडेड रिवॉल्वर के साथ कोर्ट परिसर में चक्कर लगाने के पीछे युवक की मंशा क्या थी, इस पर हर कोई अपने नजरिया से तर्क दे रहा था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें