Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरCouple in Bibhutipur Adopts Solar Energy Doubles Income

सोलर ऊर्जा से पटवन, आमदनी दोगुनी

विभूतिपुर के महम्मदपुर सकड़ा गांव में एक दंपती ने बिजली और डीजल को छोड़कर सौर ऊर्जा अपनाई है। इससे उनकी आमदनी दोगुनी हो गई है। वे आटा पिसाई के साथ-साथ सौर ऊर्जा से खेतों का पटवन भी कर रहे हैं। इंद्रदेव...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 24 Nov 2024 01:12 AM
share Share

विभूतिपुर। प्रखंड के महम्मदपुर सकड़ा गांव में आटा चक्की चलाने वाले एक दंपती ने बिजली और डीजल को बाय बाय कर सोलर ऊर्जा अपनाया है। इससे उनकी आमदनी दोगुनी हो गयी है। वे आटा व सतु आदि की पिसाई करने के साथ साथ सोलर ऊर्जा के सहयोग से गांव में खेतों का भी पटवन करते हैं। महमदपुर सकड़ा पंचायत के वार्ड 14 इंद्रदेव सिंह उर्फ चन्द्रदेव और उनकी पत्नी रेणु देवी परिवार की गाड़़ी खींचने के लिए पहले बिजली व डीजल के माध्यम से आटा चक्की चलातते थे। जिससे उन्हें अधिक आमदनी नहीं होती थी। जिससे परिवार की गाड़ी ठीक से नहीं चल रही थी।

इंद्रदेव ने बताया कि पूर्व यू ट्यूब पर उन्हें सोलर ऊर्जा की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने पीएम सोलर योजना के तहत आवेदन दिया पर वह स्वीकृत नहीं हुआ। लेकिन हार मानने के बजाय यु ट्यूब से ही सोलर ऊर्जा से संबंधित मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया। चार दिन बाद मोबाइल पर एक मैसेज आया। इसके बाद अनया ग्रीन एनर्जी (एजीई) प्राईवेट लिमिटेड के कर्मी ने मुझसे संपर्क किया और 5 लाख 40 हजार बैंक से लॉन स्वीकृत करवा एक सप्ताह के भीतर मेरे छत पर सोलर प्लेट लगाकर मोटर चालू कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें