कोरोना को ले स्टेशन पर शुरु हुई सख्ती, लोगों की हो रही जांच
कोरोना को ले स्टेशन पर शुरु हुई सख्ती, लोगों की हो रही जांच स्टेशन परिसर में बाहरी लोगों की इंट्री रोकने को लेकर शुरु हुई जांच पड़ताल - जिले में...
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
समस्तीपुर में कोरोना विस्फोटक रुप पकड़ लिया है। जिसके कारण जिले में प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार सौ से डेढ़ सौ तक कोरोना संक्रमितों की पहचान एक दिन में हुई है। इसमें स्टेशनों पर चलायी जा रही जांच पड़ताला में भी कोरोना संक्रमितों की पहचान काफी संख्या में हो रही है। इधर, कोरोना पीड़ित रेल कर्मी की मौत के बाद रविवार को रेल महकमा में हड़कंप मच गया है। जिसके कारण रेलवे स्टेशनों पर भी बाहरी लोगों की इंट्री शतप्रतिशत रोकने को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मो. आलम अंसारी के नेतृत्व में समस्तीपुर स्टेशन पर लोगों की जांच पड़ताल की गयी। इस दौरान बाहरी लोगों को स्टेशन परिसर से बाहर कर दिया गया है। वहीं केवल टिकट वाले यात्रियों की ही इंट्री करायी जा रही थी। बाहरी से आने वाले लोगों को मुख्य द्वार से ही स्टेशन जाने की सलाह दी जा रही थी। ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके। ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को पूरी तरह रोकी जा सके।
बाजार में नहीं दिख रहा है कोरोना का खौफ
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
एक तरफ जहां जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वहीं जिला मुख्यालय के बाजार में लोगों की भीड़ इस कदर बढ़ रही है मानों लोगों में कोरोना को लेकर कोई खौफ नहीं है। रविवार होने के बावजूद मारबाड़ी बाजार, ताजपुर रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड में लोगों की भीड़ देखी गयी। यहां तक की दूकानों पर भी दूकान व ग्राहक बिना मास्क के देखे गए। जबकि सभी को मास्क पहना अनिवार्य है। इधर, यात्री वाहन बस, ऑटो, मैक्सी में भी ठूंस ठूंस कर यात्रियों को ढोयी जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।