Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरCorruption Scandal Patori Clerk Caught Demanding Bribe Again in Viral Video

लिपिक का घूस मांगते हुए वीडियो वायरल, जांच होगी

पटोरी अंचल में लिपिक रविशंकर कुमार का एक बार फिर घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। पहले भी 20 माह पूर्व एक पत्रकार से घूस मांगने के मामले में निलंबित किया गया था। निलंबन के बाद वह फिर से काम पर लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 25 Nov 2024 12:16 AM
share Share

शाहपुर पटोरी। पटोरी अंचल में कार्यरत लिपिक रविशंकर कुमार का एक बार फिर घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। 20 माह पूर्व 14 फरवरी 23 को भूमि मापी के मामले में पटोरी के एक पत्रकार से घूस के रूप में 2000 रुपए की मांग की थी। जांच के बाद इस मामले में उसे निलंबित किया गया था। वहीं निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय बिथान प्रखंड बना दिया गया था। निलंबन मुक्त होने के बाद उसने बीते अक्टूबर महीने में ही फिर अंचल कार्यालय पटोरी में योगदान दिया था। मात्र एक महीने बाद एक बार फिर जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर घूस मांगने का उसका वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो शनिवार शाम सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिस पर अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है।

इससे संबंधित आवेदन पटोरी प्रखंड के हेतनपुर निवासी रामबाबू पंडित के पुत्र सुजीत कुमार ने एसडीओ व सीओ को देकर घूस की राशि लिपिक द्वारा पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कराने का भी साक्ष्य उपलब्ध कराया है। एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने सीओ को मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है। आदेश के आलोक में सीओ अशोक कुमार चौधरी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीओ ने कहा कि जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही लिपिक के निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शनिवार को वायरल हुए वीडियो की सच्चाई का हिन्दुस्तान दावा नहीं करता है। वैसे, वायरल वीडियो मे दिख रहा है कि अंचल कर्मी एक व्यक्ति के जमीन का कागजात अपने हाथ मे लेकर दाखिल खारिज करने में कई तरह की कठिनाई बताता है। फिर किसी तरह काम कराने की बात कह पीड़ित से तत्काल एक हजार रुपये की मांग करता है, जिस पर पीड़ित कुछ रुपये देकर काम कराने और बाद में पैसा देने की बात कहता है। जिसके बाद कर्मी काम कराने का आश्वासन दे जमीन का कागजात लेकर चला जाता है। वायरल वीडियो, राशि भेजने के साक्ष्य एवं आवेदन मिले हैं। पटोरी के सीओ को वायरल वीडियो एवं अन्य साक्ष्य के जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आते ही लिपिक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।-विकास कुमार पांडेय, पटोरी एसडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें