Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरCorona vaccine applied to 2760 people at 30 centers

30 केंद्रों पर 2760 लोगों को लगाया गया कोरोना टीका

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के 20 प्रखंडों में 30 वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 20 April 2021 11:33 PM
share Share

समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को जिले के 20 प्रखंडों में 30 वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान कुल 2760 लोगों को टीका दिया गया। वहीं बुधवार को टीकाकरण के लिये जिले को आठ हजार डोज आवंटित किया गया है। मंगलवार को कुछ सेंटरों पर जहां डोज की कमी हुई तो कुछ सेंटरों पर डोज शेष रहा गया। जिसे बुधवार को दिया जाएगा। डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिंहा ने बताया कि मंगलवार को 1286 लोगों को पहला डोज एवं 1474 लोगों को दूसरा डोज का टीका दिया गया। वहीं 14 हेल्थ केयर वर्कर एवं 32 फ्रंट लाइन वर्करों को भी पहला डोज दिया गयाहै। डीआईओ डॉ. सिंहा ने बताया कि बुधवार को भी टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए आठ हजार डोज जिला को आवंटित किया गया है। इधर, समस्तीपुर प्रखंड के कर्पूरीग्राम प्राथमिक स्कूल पर भी टीकाकरण किया गया, जहां राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने दूसरा डोज लिया। वहीं अन्य लोगों ने भी टीका लिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक पूसा प्रखंड में 410 लोगों को टीका दिया गया, वहीं सबसे कम रोसड़ा में मात्र बीस लोगों को टीका दिया जा सका। इसके अलावे समस्तीपुर

ग्रामीण में 270, पटोरी में 230, दलसिंहसराय में 220, मोहीउद्दीननगर में 220, समस्तीपुर शहरी में 210, मोरवा में 150, विभूतिपुर में 120, विद्यापतिनगर में 110, उजियारपुर में एकसौ, सिंघिया में 90, ताजपुर में 90, बिथान में 80, हसनपुर में 80, मोहनपुर में 80, सरायरंजन में 70, कल्याणपुर में 60, खानपुर में 60, शिवाजीनगर में 60, वारिसनगर में 30 लोगों को टीका लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें