बाजार में नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ, लग रहा जाम
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण...
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगा जिला प्रशासन को इसका अनुपालन कराने की जवाबदेही सौंपी गयी है। जिसके आलोक में जिला प्रशासन ने अधिकारियों को तैनात कर रखा है। इसके बावजूद बाजार में लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। बाजार में प्रतिदिन भीड़ इस कदर उमड़ रही है मानों लोगों में कोरोना का कोई खौफ नहीं है। बाजार में प्रतिदिन सुबह सात बजे से 11 बजे तक जरुरी दूकान खोलने का निर्देश है, लेकिन इस अवधि में गैर जरुरी सामान वाली दूकान भी खुलेआम खुलती है। इसके कारण बाजार में सुबह जाम की स्थिति रहती है। शहर के गोला रोड, गणेश चौक, मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, नीम गली चौक, मगरदही घाट चौराहा, ताजपुर रोड स्थिति ऐसी ही रहती है। सुबह से दोपहर तक जाम लगा रहता है। जिसमें सैकड़ों लोग वाहनों के साथ हांफते नजर आते हैं। इस दौरान दूर-दूर कहीं पुलिस कर्मी एवं प्रशासन के अधिकारी भी नजर नहीं आते हैं। ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण करना आसान नहीं है।
शटर खोल बेचा जाता है सामान:
लॉकडाउन में दोपहर से देर शाम तक शटर उठाकर कुछ दुकानदार सामान बेचते हैं। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों की स्थिति यही है। शहरी क्षेत्र में 11 बजे बाजार बंद हो जाता है, लेकिन दूकानदार एवं उसके कर्मी दूकान के आसपास ही रहते हैं। ग्राहक के आते ही शटर उठाकर ग्राहक को अंदर घुसा पुन: शटर गिरा अलग खड़े हो जाते हैं। शहर के मारवाड़ी बाजार, वसंत मार्केट, गुदरी बाजार की यही स्थिति होती है। शादी विवाह का माहौल होने के कारण खरीदार भी अपनी पसंदीदा दूकान पर पहुंच रहे हैं। ग्राहक को पहचानते ही दूकानदार झटपट उसे अंदर के रास्ते दूकान में प्रवेश करा देते हैं या फिर शटर उठाकर अंदर कर लेते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों की भी स्थिति ऐसी ही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।