Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरCorona hits double century in district 211 positives

जिले में कोरोना ने फिर लगाया दोहरा शतक, 211 मिले पॉजिटिव

समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में डॉक्टर, फ्रंटलाइन वर्कर सहित 211 लोग कोरोना संक्रमित पाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 26 April 2021 11:32 PM
share Share

समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता

समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में डॉक्टर, फ्रंटलाइन वर्कर सहित 211 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि सुखद बात यह है कि 159 लोग कोरोना की जंग जीत भी चुके हैं। डीपीआरओ ऋषभ कुमार ने बताया कि 211 नए कोरोना संक्रमित के मिलने के साथ ही फिलहाल जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 1714 पहुंच गयी है। जिससे जिले में 275 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को 1602 लोगों की जांच की गयी थी। जिसमें से 211 कोरोना पॉजिटिव मिले।

मिली जानकारी केअनुसार समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 42 मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 308 हो गयी। इसी प्रकार विद्यापतिनगर में 22 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 79 पहुंच गयी है। इसी प्रकार समस्तीपुर शहर में सात नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 142 हो गयी है। जबकि उजियारपुर में 15 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 82 तथा मोरवा में 16 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 50 पहुंच गयी है। इसके अलावे पूसा में 12, खानपुर में दस, मोहनपुर व शिवाजीनगर में नौ-नौ, सरायरंजन व पटोरी में आठ-आठ, सिंघिया व ताजपुर में सात-सात, विभूतिपुर, बिथान में छह-छह, हसनपुर, रोसड़ा व मोहीउद्दीननगर में चार-चार, वारिसनगर में तीन, कल्याणपुर में एक संक्रमित मिला है। जबकि अन्य जिला के भी ग्यारह लोग संक्रमित पाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें