उपभोक्ताओं की बिजली चालू, जले थे ट्रांसफॉर्मर
पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में पिछले 3 जुलाई को ठनका गिरने से पटोरी एवं मोहिउद्दीननगर क्षेत्र के कुल छह ट्रांसफार्मर जल गए थे, इससे उन ट्रांसफॉर्मरों से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।...
पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में पिछले 3 जुलाई को ठनका गिरने से पटोरी एवं मोहिउद्दीननगर क्षेत्र के कुल छह ट्रांसफार्मर जल गए थे, इससे उन ट्रांसफॉर्मरों से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। विभाग ने त्वरित कार्य करते हुए उपभोक्ताओं को दूसरे ट्रांसफॉर्मर से वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विभागीय जेई हरिशंकर पासवान ने बताया कि ठनका गिरने के कारण पटोरी प्रखंड के हवासपुर, लगुनिया एवं इनायतपुर तथा मोहिउद्दीननगर प्रखंड के टारा ठाकुरबाड़ी, दुमदुम्मा एवं मोगलचक में लगा 64 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। उन्होंने बताया कि सभी जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध गति से बिजली की आपूर्ति की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।