Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरConcerns Raised Over 12th Vidyapati Rajkiya Mahotsav Preparations in Vidyapatinagar

विद्यापति महोत्सव के आयोजन में खानापूर्ति पर जतायी चिंता

विद्यापतिनगर में 13 से 15 नवम्बर तक होने वाले 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी के लिए बैठक हुई। सदस्यों ने आयोजन के स्तर में गिरावट पर चिंता जताई। महोत्सव को यादगार बनाने के लिए बेहतर कलाकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 30 Oct 2024 12:09 AM
share Share

विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम में 13 नवम्बर से होने वाले तीन दिवसीय 12वें विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी के लिए हुई बैठक में सदस्यों ने आयोजन की खानापूरी किये जाने पर चिंता जतायी। पंचायत समिति भवन के सभागार में हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने की जबकि संचालन जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि 12वा़ विद्यापति राजकीय महोत्सव का आयोजन 13 से 15 नवम्बर तक होना है। महोत्सव को लेकर सभी तैयारी शुरू कर दी गई है। उसके बाद बैठक में लोगों ने गत दो वर्षों से आयोजन के स्तर में आई गिरावट पर नाराजगी जताते हुए महोत्सव को यादगार बनाने की मांग की। मुखिया संजीत कुमार सहनी ने कहा कि पूर्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने इस मंच की शोभा बढ़ाई, लेकिन अब सामान्य कलाकारों को बुला कर खानापूर्ति की जाती है। लोजपा नेता कैलाश पासवान ने कहा कि विद्यापति मूल रूप से कवि थे, लेकिन उनकी जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन में श्रोताओं की कम उपस्थिति चिंता का कारण है। उन्होंने मिथिलांचल या देश के अन्य क्षेत्रों से कवियों को आमंत्रित करने की सलाह दी। मंदिर न्यास समिति के सचिव सतीश कुमार गिरि ने कहा कि महोत्सव के दौरान पत्रकारों और जन-प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए। बैठक में वक्ताओं ने यह भी कहा कि महोत्सव के आयोजन में महज एक पखवाड़ा का समय रह गया है, लेकिन अबतक सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर कलाकारों का चयन नही हो सका है। जिससे लोगों में नाराजगी है। वहीं मंदिर का रंग-रोगन व साज-सज्जा का काम भी शुरू नहीं हो सका है। मौके पर अंचल निरीक्षक नीरज तिवारी, बीडीओ महताब अंसारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार, राजस्व अधिकारी अरूण शर्मा, पूर्व मुखिया अरूण झा, गणेश गिरी, मुखिया विवेकानन्द सिंह, संजीत कुमार सहनी, मंदिर न्यास समिति के सचिव सतीश गिरीं, गोविंद गिरी, भरत गिरी, मनीष गिरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें