Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsConcern Over Cleanliness of Chhath Ghats in Rosera Amid Festival Preparations

रोसड़ा के गोला घाट पर गंदगी का अंबार, सफाई का इंतजार

दीपावली के बाद लोग छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। रोसड़ा में बूढ़ी गंडक नदी के घाटों पर गंदगी के अंबार से लोग चिंतित हैं। नगर परिषद ने अभी तक सफाई का कोई कार्य शुरू नहीं किया है, जिससे व्रतियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 30 Oct 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

रोसड़ा, निज संवाददाता। दीपावली की समाप्ति के बाद से लोग छठ पूजा की तैयारियों में जुट जाएंगे। अब छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर लोगों को चिंता सताने लगी है। चार दिवसीय पवित्रता, निष्ठा, संयम और श्रद्धा के इस महापर्व को लेकर नदी घाटों एवं पोखर, ताल-तलैया के घाटों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। रोसड़ा शहर के बगल से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के गोला घाट व बाबा घाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। छठ पर्व में अब काफी कम समय बचे हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र में अवस्थित नदी घाटों पर पसरे कूड़ा-कचरा व गंदगी को लेकर लोगों में चिंता व्याप्त है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा अभी तक बूढ़ी गंडक नदी के घाटों की सफाई कार्य को लेकर किसी प्रकार का पहल शुरू नहीं किये जाने से विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्यों व स्थानीय लोगों तथा जनप्रतिनिधियों में चिंता व्याप्त है। लोगों का कहना है कि एक तो घाटों पर गंदगियों का अंबार लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ नदी का जलस्तर घटने के बाद घाटों की समस्या भी एक अहम मुद्दा सामने आने वाला है । इसको लेकर यदि पहले से कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो छठ पूजा तक सफाई और घाट निर्माण का कार्य पूरा कर पाना संभव नहीं हो सकेगा और ऐसे में व्रतियों और श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। शहर के मुख्य छठ घाटों में शामिल गोला घाट की बदहाली का आलम यह है कि सम्पूर्ण सीढ़ी घाट गंदगी से पटी है। कूड़े-कचरे व गंदगी के अलावे हाल ही में नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और फिर पानी के घटने के पश्चात सीढ़ियों पर फैल चुका कीचड़ अभी भी पसरा हुआ है। सीढ़ी से सटे उत्तर का घाट भी गंदगियों से पटा है। यह घाट शहर का मुख्य घाट माना जाता है । इस घाट पर व्रतियों की काफी भीड़ जुटती है । गंदगी से पटे रहने के कारण इस घाट पर व्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।

नगर परिषद क्षेत्र के उत्क्रमित इलाकों में तालाब व जलाशयों पर बनने वाले छठ घाटों की साफ-सफाई करायी जा रही है । शुक्रवार से नदी घाटों की साफ-सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

- मीरा सिंह , सभापति , रोसड़ा नगर परिषद ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें