ग्रामीणों ने श्रमदान से जर्जर सड़क का किया जीर्णोद्धार
ताजपुर के फतेहपुरबाला पंचायत में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 18 सौ फीट लंबी जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार किया। यह सड़क पिछले 25 वर्षों से टूट-फूट का शिकार थी, जिससे 2000 से अधिक लोगों को परेशानी होती थी।...
ताजपुर, निज संवाददाता। फतेहपुरबाला पंचायत के वार्ड दस में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग एवं श्रमदान से ढ़ाई साल से उपेक्षित जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार कर उसे चलने योग्य बनाया। मालूम हो कि करीब 18 सौ फीट की यह जर्जर सड़क एनएच 28 मिडिल स्कूल चौक से राजद के पूर्व सांसद प्रो. अजित कुमार मेहता के घर तक जाती है। पिछले ढ़ाई दशक से सड़क टूट फूटकर बेकार हो चुकी थी। जिससे लगभग दो हजार से अधिक की आबादी को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती थी। स्थानीय निवासी प्रो. अजित कुमार मेहता (राजद) चार चार बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। लेकिन आज उन्हीं का परिवार सड़क सुविधा से पूर्णत: उपेक्षित है। सांसद परिवार के अमरेश मेहता, निखिलेश मेहता, अनिमेष मेहता बताते हैं कि बीते छठ महापर्व के दौरान व्रतियों व आम जनों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने ग्रामीणों के साथ सड़क जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया। पुराने घर के लगभग चार टेलर ईंट दिया। उसे सड़क में बिछाकर, जेसीबी से मिट्टी डलवाया। साथ ही उसपर रोलर चलवाकर सड़क का जीर्णोद्धार किया गया। इस कार्य में स्थानीय दिनेश सिंह, लालबहादुर सिंह, शम्भूलाल सिंह, मनोज सिंह के साथ ग्रामीणों ने पूरे दिनभर श्रमदान कर सड़क को चलने योग्य बनाया। तब जाकर व्रतियों ने छठ घाट पर जाकर छठ मनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।