ताजपुर में ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्तव्यस्त
ताजपुर और आस-पास में ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुबह के समय हाईवे और बस स्टैंड पर सन्नाटा छाया रहा। ऑटो और टोटो चालक सवारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। ठंड के कारण सवारी में...
ताजपुर, निज संवाददातता। ताजपुर एवं आसपास में दूसरे दिन भी गुरुवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा। सर्द मौसम के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा। हाईवे पर एवं बस स्टैंड में सुबह नौ बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। वहीं चौक चौराहे एवं बस स्टैंड में ऑटो, टोटो चालक सवारी की प्रतीक्षा करते देखे गए। दोपहर धूप निकलने पर लोगों की चहलकदमी नजर आने लगी। ऑटो चालकों ने बताया कि सर्द मौसम में अत्यधिक ठंड के कारण नये साल में रोजी रोटी पर ग्रहण लग गया है। चौक पर सुबह से ही सवारी के लिए गाड़ी लाकर खड़ी कर देते हैं। परंतु घंटों प्रतीक्षा करने के बाद खूब दिन निकलने या दोपहर तक ही यात्री नजर आते हैं। ड्यूटी वाले लोग बस से निकल जाते हैं। बताया कि ठंड के कारण लोकल सवारी में काफी कमी आ गई है। ऐसे में रोजीरोटी की कौन कहे गाड़ी का क़िस्त चुकाना भी भारी पड़ सकता है। बताया कि ढाई से तीन सौ रुपये रोजाना गाड़ी का क़िस्त भरना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।