Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCM Launches Development Projects Worth 9 37 Billion in Ujiarpur

आधे घंटे में 9 अरब से अधिक की योजनाओं की सौगात

उजियारपुर में मुख्यमंत्री ने 30 मिनट में 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने 100 बेड के बीआर आंबेडकर बालिका छात्रावास और एसडीआरएफ के नवनिर्मित केन्द्र का...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 14 Jan 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर। सीएम ने उजियारपुर में 30 मिनट में 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। सुबह 10.33 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर रायपुर में बने हेलीपैड पर उतरा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 100 बेड के बीआर आंबेडकर बालिका छात्रावास का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने एसडीआरएफ के नवनिर्मित केन्द्र का लोकार्पण किया। इसके बाद एसडीआरएफ सेंटर परिसर से ही बिहार राज्य पल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सात निश्चय, पंचायती राज विभाग के अलावा शिक्षा, मनरेगा, व सड़क विभाग की योजनाओं का लोकार्पण व शिल्यान्यास किया। सीएम के अवलोकन के लिए जीविका दीदियों ने अपने स्टॉल पर वस्त्र उत्पादन, मशरूम उत्पादन, चूड़ी व लहठी का निर्माण, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्राबेरी के साथ ही हल्दी व मिर्च मसाला पाउडर आदि सजाकर रखा था। मौके पर एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा, सीओ आकाश कुमार, बीडीओ डॉ. अमित कुमार, पीओ फैयाज खान सहित दर्जनों अधिकारी तैनात थे। निरीक्षण के बाद सीएम 11.03 बजे हेलीकॉप्टर से कल्याणपुर के लिए निकल गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें