Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCM Inspects Mukhtapur Moin Renovation and Beautification Works in Kalyanpur Block
मोईन के दोनों तरफ कराएं रास्ते का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कल्याणपुर प्रखंड में मुक्तापुर मोईन के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि यह लगभग 50 एकड़ में फैला है और बूढ़ी गंडक से जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 14 Jan 2025 03:33 AM
सीएम ने कल्याणपुर प्रखंड में मुक्तापुर मोईन के सौंदर्गीकरण व जीर्णोद्धार कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस क्रम में अधिकारियों ने मुक्तापुर मोईन के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया कि यह करीब 50 एकड़ में फैला हुआ है। बूढ़ी गंडक से जुड़ा हुआ है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मुक्तापुर मोईन के दोनों तरफ आवागमन के लिए सुगम रास्ते का निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मोईन के तल की गहराई को और अधिक कराने ककी सलाह दी। ताकि ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षित रहे। इसके आसपास पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।