पिटाई के विरोध में पटोरी नप के सफाई कर्मी गये हड़ताल पर
सफाई के क्रम में विवाद के बाद नगर परिषद, शाहपुर पटोरी के एक सफाई कर्मी की कपड़ा व्यवसायी ने पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित सभी सफाई कर्मी बुधवार अनिश्चितक
शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। सफाई के क्रम में विवाद के बाद नगर परिषद, शाहपुर पटोरी के एक सफाई कर्मी की कपड़ा व्यवसायी ने पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित सभी सफाई कर्मी बुधवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मियों ने बुधवार सुबह जुलूस निकाल प्रदर्शन करने के बाद चंदन चौक एवं अनुमंडलीय अस्पताल के समीप सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया। हालांकि जजाम कुछ ही देर रहा। इधर, पिटाई से जख्मी सफाई कर्मी राजू मल्लिक को अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के चिकित्सक डॉ. अभय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि जख्मी सफाई कर्मी के बाएं कंधे में दर्द और सूजन है जबकि बांई आंख के समीप भी जख्मों के निशान हैं। सिर में चोट लगने के कारण उसे बेहतर चिकित्सा के लिए समस्तीपुर रेफर किया गया है।
इस संबंध में घायल सफाई कर्मी की पत्नी ललिता देवी ने पटोरी थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि मंगलवार को गोला रोड स्थित लाडली वस्त्रालय के संचालक हसनपुर सूरत निवासी रघुवीर पासवान ने सफाई के क्रम में हाथापाई, मारपीट और बदसलूकी की। दुकानदार ने सफाई कर्मी राजू मल्लिक से कचरा के अलावा वहां पूर्व से पड़ी मिट्टी उठाने को कहा तो सफाई कर्मी ने मिट्टी उठाने से इंकार कर दिया। इससे दोनों के बीच बाताबाती, हाथापाई व मारपीट होने लगी। वहां मौजूद अन्य लोगों व व्यवसायियों ने उस वक्त दोनों को समझाकर मामले को शांत कर दिया।
जब सफाई कर्मी वहां से आगे सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की शाखा के समीप पहुंचे तो दो-तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा से सफाई कर्मी की फिर पिटाई कर दी। जिससे सफाई कर्मी जख्मी हो गया। जिसके बाद साथ में कार्य कर रहे अन्य सफाई कर्मी राजू को इलाज के लिए अस्पताल ले आए। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि जख्मी सफाई कर्मी राजू मल्लिक की पत्नी ने एफआईआर के लिए पटोरी थाने में आवेदन दिया है। एफआईआर दर्ज कर दोषी लोगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।