Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsChief Minister Launches Major Railway Projects in Samastipur with 218 23 Crores Investment

गुमटी पर 119 करोड़ से बनेगा आरओबी

समस्तीपुर में मुख्यमंत्री ने मुक्तापुर-किशनपुर सेक्शन में 99.23 करोड़ की लागत से आरओबी निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावा, समस्तीपुर-पूसा पथ पर 119 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण भी किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 14 Jan 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर मुख्यमंत्री ने 99.23 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 322 के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड अंतर्गत मुक्तापुर-किशनपुर सेक्शन के बीच एलसी नंबर 02 पर आरओबी का निर्माण कार्य तथा समस्तीपुर-पूसा पथ एवं समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 53 ए के बदले कास्ट शेयरिंग के आधार पर 119 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी के निर्माण कार्य का रिमोट से शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने मुक्तापुर रेलवे गुमटी का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

समस्तीपुर। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने उजियारपुर लोस समस्याओं के समाधान के लिए प्रगति यात्रा पर आगमन पर सीएमको ज्ञापन सौंपा। आवेदन में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने ताजपुर हाजीपुर एसएच 49 ताजपुर में एनएच 28 और हाजीपुर में एनएच 77 को जोड़ती है। माहिउद्दीननगर, मोरवा, सरायरंजन, विभूतिपुर व उजियारपुर में कृृषि योग्य भूमि को जलजमाव से मुक्त कराने, वैशाली जिला के बरैला झील के पानी से मोरवा, सरायरंजन व वैशाली जिलो के पातेपुर में आने वाली बाढ़ की समस्या के निदान के लिए तटबंध व बांध पर सड़़क का निर्माण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें