Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरChhath Puja Preparations River and Pond Cleaning and Decoration in Sarairanjan

छठ पर्व के लिए तालाबों के घाटों की सजावट शुरू

सरायरंजन प्रखंड में छठ पर्व के लिए नदी और तालाबों के घाटों की सफाई और सजावट का काम शुरू हो गया है। रायपुर बुजुर्ग में तालाब के घाट का रंगरोगन मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा है। कम बारिश के कारण तालाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 3 Nov 2024 10:58 PM
share Share

सरायरंजन, निज संवाददाता। प्रखंड में छठ पर्व को लेकर नदी एवं तालाबों के घाटों की सफाई के बाद सजावट का काम शुरू कर दिया गया है। रायपुर बुजुर्ग में पंचायत भवन के निकट स्थित तालाब के घाट का रंगरोगन का काम रविवार से शुरू किेया गया। यह कार्य मनरेगा योजना के तहत जोर शोर किया जा रहा है। तालाब के किनारे सीढ़ी बनाने के बाद रंगने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। वहीं बची हुई सीढी बनाने का काम भी किया जा रहा है। मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार ने बताया कि बारिश कम होने से तालाब में कम पानी था। पानी तालाब में जलकुंभी से भी पटा हुआ था। जिसे तालाब से हटाया गया है। तालाब में बेरिंग से पानी भरा जा रहा है। तालाब के किनारे जल्द से जल्द छठ घाट को तैयार कर दिया जाएगा। इस तालाब में करीब दो सौ से अधिक परिवार के लोग छठव्रत करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें