Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsChaos Erupts During PACS Election Nominations in Ujiarpur

उजियारपुर में मोबाइल की रोशनी में हुआ पैक्स का नामांकन

उजियारपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन अफरातफरी मची। अधिक भीड़ और बिजली कटने के कारण कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 339 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जिनमें 65 अध्यक्ष पद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 18 Nov 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

उजियारपुर, निज संवाददाता। उजियारपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामंाकन के अंतिम दिन अफरातफरी मची रही। अधिक भीड़़ के कारण अथ्यर्थियों को धक्का मुक्की करने को विवश होना पड़ा। वहीं बार बार बिजली गुल होने के कारण नामांकन कार्य में कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें मोबाइल की रोशनी में ही अपना काम निबटाना पड़ा। विदित हो कि उजियारपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव के नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन था। जिससे नामांकन के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी और उनके समर्थको की भीड़ जुटी थी। नामांकन के लिए की गई प्रशानिक व्यवस्था बार बार चरमराती दिखी। बिजली की आंख मिचौली से नामांकन टेबुल पर तैनात कर्मियों को नामांकन की प्रक्रिया निपटाने में काफी परेशानी हुई। कर्मियों की माने तो प्रखंड कार्यालय की ओर से आपातकाल के लिए जेनरेटर की व्यवस्था नहीं की गई थी। हालांकि बिजली कटे रहने का कारण विद्युत विभाग द्वारा शॉटडाउन लिया जाना बताया गया। इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि बिजली बाधित होने की सूचना मिली है। समस्या के समाधान के लिलए बिजली विभाग को बोला गया है। इधर, जानकारी के अनुसार, उजियारपुर में पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 65 अभ्यथियों सहित 339 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा। इनमें अंगार पैक्स में निवर्तमान अध्यक्ष आनंद वर्धन, बेलारी में संतोष कुमार, जनक किशोर सिंह व रामकिशोर महतो, भगवानपुर देसुआ पैक्स में मधूपराज, भगवानपुर कमला से गिरवल सहनी, बैकुंठपुर ब्रहण्डा से अनिता देवी, बिरनामा तुला पैक्स में श्याम बाबू राय व पंकज कुमार, चैता उत्तरी में वीरेंद्र कुमार पांडेय, चैता दक्षिणी में रघुवंश राय, चांदचौर पूर्वी में चन्देश्वर प्रसाद सिंह व अरुण कुमार सिंह, चांदचौर पश्चिमी में सच्चिदानंद चौधरी व संतोष कुमार चौधरी, चांदचौर मध्य में रामविनोद चौधरी, चन्द्रभानू प्रसाद सिंह, हरिवल्लव राय व विजय चौरसिया, चांदचौर करिहारा में अजीत कुमार याजी, गुदरी साह व विनोद मिश्र, डढ़िया मुरियारो में सूर्यदेव पांडेय व रौशन कुमार, बेलामेघ में अविनाश कुमार, परोरिया में प्रबीन कुमार रौशन, गावपुर में दिलीप सिंह, रमेश कुमार दास व मुरलीमनोहर सिंह, लोहागिर में रामसकल राय, मनोज कुमार चौधरी, सुधा कुमारी व रिमझिम देवी, निकसपुर में युगेश्वर चौधरी व रबिंद्र चौधरी, रायपुर में रमाकांत चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, धनश्याम सहनी व मुकेश चौधरी, नाजीरपुर में श्यामसुंदर झा, अविनाश कुमार झा व बिजय कुमार, सातनपुर में रामईश्वर साह, बीरेंद्र राय व धर्मेश राय, पतैली पश्चमी में आर्यानंदनी कुमारी, मुकेश कुमार, लालदेव सिंह, रामकुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद सिंह व रेखा देवी, रामचंद्रपुर अंधेल में नवीन कुमार चौधरी, संजीत कुमार सिंह, रमेश प्रसाद सिंह व बिंदा देवी, पतैली पूर्वी में जितेंद्र कुमार चौधरी व मुकेश कुमार चौधरी, महिसारी में संजय कुमार राय व हृदय नारायण राय, मालती में रामप्रसाद सिंह, लखनीपुर महेष्पट्टी में श्याम कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह व सिंधु पोद्दार ने अध्यक्ष पद पर पर्चा भरा। सदस्य पद के अलग अलग कोटि में 274 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें