Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsChallenges in Aadhaar Card Issuance in Pusa Long Waits Affecting School Enrollment

पूसा में आधार कार्ड बनाने के लिए सुबह से लंबी लाइन

पूसा में आधार कार्ड निर्माण और सुधार के लिए लोगों को सुबह से ही पोस्ट ऑफिस के बाहर बैठना पड़ता है। इस प्रक्रिया में स्कूली बच्चे भी शामिल होते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। कई बार मशीन खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 25 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
पूसा में आधार कार्ड बनाने के लिए सुबह से लंबी लाइन

पूसा। पूसा में आधार कार्ड नर्मिाण व सुघार कराना बड़ी चुनौतियों में शामिल है। इसको लेकर पूसा प्रखंड व आसपास क्षेत्र के लोग अहले सुबह से ही पूसा पोस्ट ऑफिस पहुंचकर बैठ जाते है। इसमें माता-पिता के साथ काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल रहते हैं। जिससे उनका पठन-पाठन प्रभावित होता है। यह दिनचर्या में शामिल हो गया है। सुबह होते ही जरूरतमंद लोग आधार नर्मिाण व सुधार के लिए पहुंच जाते है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो स्कूलो में नामांकन के लिए भी इसकी मांग की जाती है। इसके अलावा वर्तमान समय की जरूरत है। गुरुवार की सुबह लोगों ने बताया कि सुबह से आने के बाद भी जरूरी नहीं की कार्ड का नर्मिाण हो ही जाये। कभी-कभी घंटो इंतजार करने के बाद कार्यालय खुलने के बाद मशीन खराब होने या किसी कारण से ऑपरेटर के नहीं आने की समस्या से भी बैरंग लौटना पड़ता है। लोगों की मानें तो शुरूआती दिनों में आधार कार्ड का नर्मिाण पंचायतो में अवस्थित वसुधा केन्द्रो पर होता था। लेकिन धीरे-धीरे सभी वसुधा केन्द्र बंद हो गया। वर्तमान में सरकारी संस्थाओ व कुछ एजेन्सी में सुधार की व्यवस्था पर ही इसकी नर्भिरता रह गई है। धोवगामा पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि आधार कार्ड की कमी के कारण कई बच्चों का नामांकन कई वर्षो तक स्कूल में नहीं हो सका। लेकिन बीते दिन पहल करने के बाद 12 बच्चों का नामांकन किया गया। स्कूल प्रबंधन ने 2-3 माह में आधार कार्ड जमा कराने की अपील की है। जिससे बच्चों को उनका समुचित लाभ मिल सके। इस संदर्भ में बीडीओ रविश कुमार रवि ने बताया कि इस संदर्भ में रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। जल्द ही अन्य स्थल पर भी शुरू होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें