उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बघौनी पूर्वी बालक में शिक्षा दिवस मनाया
ताजपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बघौनी में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। शिक्षक सरफराज फाजिलपुरी ने उनके योगदान को सराहा, जिसमें तकनीकी शिक्षा परिषद और...
ताजपुर, निसं। प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बघौनी में देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। अपने संबोधन में शिक्षक सरफराज फाजिलपुरी ने कहा कि मौलाना आजाद एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् व विद्वान थे। उन्होंने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) जैसे शीर्ष शिक्षा निकायों की स्थापना की। देश की शिक्षा प्रणाली में उनके अहम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आगे कहा कि मौलाना आजाद ने इसके अतिरिक्त देश के पहले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी खड़गपुर की भी स्थापना की और उनके मार्गदर्शन में, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान (सीएसआईआर), साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, संगीत नाटक अकादमी और परिषद सहित कई शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए गए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक क़ासिम इमाम , सहायक शिक्षक अज़ीम शम्स रहमानी, तौक़ीर आलम, संगीत शिक्षक सुशील कुमार, शिवम कुमार, गंगेश कुमार, दीनबंधु कुमार, पुष्पम कुमारी, आयुषी वर्मा, कमरे आलम, कंचन झा, शारदा रानी, चांदनी प्रवीण, मानवी निधि, विकास कुमार, राजीव कुमार, रितु चौधरी, रंगीता कुमारी, अर्चना कुमारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।