Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCBSE Exam Mishap Hindi Medium Students Given English Question Paper in Rosdra

हिन्दी माध्यम के छात्रों को दिया अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न

रोसड़ा में एकलौते सीबीएसई परीक्षा केन्द्र पर मंगलवार को छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने में कठिनाई हुई। अभिवावकों ने आरोप लगाया कि जिन छात्रों का माध्यम हिंदी था, उन्हें अंग्रेजी का प्रश्न पत्र दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 26 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दी माध्यम के छात्रों को दिया अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न

रोसड़ा। मंगलवार को शहर से सटे बटहा स्थित अनुमंडल के एकलौते सीबीएसई परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। अभिवावकों का कहना था कि जिन परीक्षार्थियों का माध्यम हिन्दी था, उन्हें भी अंग्रेजी माध्यम का प्रश्नपत्र दे दिया। जिससे छात्रों को प्रश्न हल करने में काफी परेशानी हुई। छात्रों के परीक्षा केन्द्र से बाहर आते ही इसकी जानकारी अपने अभिभावक को दी। इसको लेकर अभिभावकों ने आपत्ति जतायी है। इस बीच रोसड़ा पुलिस भी पहुंची। काफी मशक्कत के बाद अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। परीक्षा केन्द्र के केंद्राधीक्षक रामचन्द्र मंडल ने बताया किप्रश्न पत्र का माध्यम उनके विद्यालय ही निर्धारित करते हैं। सीबीएसई से प्राप्त प्रश्न पत्र व उसके निर्देशिका के मुताबिक ही परीक्षार्थियों के बीच प्रश्न पत्र का वितरण किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें