Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBurglars Steal Over 2 Lakh Worth of Jewelry and Cash from Dalasingsarai Home

घर का ताला तोड़ नकद समेत दो लाख के जेवर की चोरी

दलसिंहसराय में एक घर से चोरों ने नकद और ज्वेलरी चुरा ली, कुल कीमत दो लाख से अधिक। घटना रात में हुई जब घर में कोई नहीं था। पड़ोसियों ने सुबह दरवाजा खुला देख गृहस्वामी को सूचना दी। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में काली चौक के पास स्थित एक घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद समेत दो लाख से अधिक के जेवर चुरा लिया। इस घटना को चोरों ने बीती रात अंजाम दिया। रात में गृहस्वामी व उनके परिवार के सदस्य घर में नहीं थे। चोरी की इस घटना की आसपास के लोगों को रात में भनक तक नहीं लगी। शनिवार सुबह घर का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली। तब उन्होंने मोबाइल पर गृहस्वामी को घर में चोरी की जानकारी दी। जिसके बाद वे अपने गांव से काली चौक स्थित घर आये। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी। उनकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मुआयना करने बाद छानबीन में जुट गयी। गृहस्वामी सिकंदर यादव ने पुलिस को बताया कि 7 जनवरी को वे विभूतिपुर के समर्था कल्याणपुर गांव स्थित अपने पैतृक घर चले गये थे। इधर चोरों ने उनके घर में चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर आने के बाद देखा कि घर एवं अलमीरा का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरों ने 60 हजार रुपये नकद के अलावे 1.5 लाख के जेवरों की चोरी की है। मामले को ले गृहस्वामी ने पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें