हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़ा, चोरों के हाथ नहीं लगी नगद राशि
शाहपुर पटोरी के टी. परमानंद मार्ग पर स्थित विष्णु हार्डवेयर में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर ड्रावर को खोला। चोरों ने पासबुक और चेक बुक चुराई, लेकिन नगद राशि नहीं मिली। दुकान के मालिक प्रमोद कुमार साह...
शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी बाजार के टी. परमानंद मार्ग में स्थित विष्णु हार्डवेयर में बुधवार रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया तथा दुकान की राशि रखने का ड्रावर को तोड़कर उसमें रखे सभी पासबुक, चेक बुक एवं अन्य सामानों को बिखेर दिया। वैसे चोरों को दुकान के ड्रावर में नगद राशि नहीं मिली। इस संबंध में दुकान के मालिक प्रमोद कुमार साह ने पटोरी थाने में आवेदन दिया है। प्रमोद कुमार साह ने बताया कि चोर एक पासबुक ले गए हैं, जिसके एक-दो चेक में संभवत सिग्नेचर किया हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने संबंधित बैंक को दे दी है। उन्होंने बताया कि दुकान के ड्रावर में हमेशा हजार रुपए से कम राशि ही छोड़ी जाती है। ऐसी स्थिति में चोरों को नगद राशि भी नहीं मिल पायी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।