Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBrave Water Warrior Bhulla Sahni Awarded by CM Nitish Kumar for Saving Lives

सीएम ने नेत्र दिव्यांग भुल्ला सहनी को दिया वीरता सम्मान

शाहपुर पटोरी के भुल्ला सहनी, जो जन्मजात नेत्र दिव्यांग हैं, को सीएम नीतीश कुमार ने वीरता सम्मान से सम्मानित किया। भुल्ला ने 20 वर्षों में 14 लोगों की जान बचाई और 13 शवों को निकाला। उन्हें 'जल योद्धा'...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 1 March 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
सीएम ने नेत्र दिव्यांग भुल्ला सहनी को दिया वीरता सम्मान

शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड के चकसाहो स्थित दुमदुमा निवासी नेत्र दिव्यांग भुल्ला सहनी को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में वीरता सम्मान सह विशिष्ट नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक विनय कुमार की मौजूदगी में भुल्ला सहनी को वीरता सह विशिष्ट नागरिक सम्मान का प्रशस्ति-पत्र एवं 10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन बिहार पुलिस सप्ताह -2025 के अवसर पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस - 5 परिसर में अवस्थित मिथिलेश स्टेडियम में हुआ। कैलू सहनी एवं कुसुमा देवी के पुत्र भुल्ला सहनी (35) जन्मजात अपने दोनों नेत्रों से लगभग 90 फीसदी दिव्यांग हैं। इसके बावजूद भुल्ला ने बीते 20-22 वर्षों में नदी-तालाबों में डूब रहे 14 लोगों को सकुशल पानी से निकालकर उनकी जान बचाने का कृतिमान बना चुके हैं। इसके अलावा घंटों गोताखोरी कर अब तक नदी-तालाब में डूब कर मरने वाले 13 लोगों की लाशें निकाल कर मानवता का अद्भुत परिचय दे चुके हैं। वे इस क्षेत्र के एक बेहतरीन गोताखोर व तैराक हैं। क्षेत्र में उन्हें ' जल योद्धा ' के नाम से जाना जाता है। भुल्ला सहनी ने बताया कि जन्म से ही उनकी आंखें लगभग बेकार है परंतु जब वे पानी के अंदर जाते हैं तो उन्हें सब कुछ आईने जैसा साफ-साफ दिखने लगता है। इसी अद्भुत क्षमता के कारण उन्हें नदी - तालाबों में गोताखोरी कर शवों को ढूंढने में महारत हासिल हुई है। लगभग 10-12 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने तैरना शुरू किया। वर्तमान में क्षेत्र के लोग इन्हें ' वाटर वॉरियर ' (जल योद्धा) के नाम से पहचाने लगे हैं। भुल्ला सहनी ने कहा कि भले ही उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती है परंतु उन्हें इस बात से प्रसन्नता होती है कि उनके द्वारा किसी परिवार की डूबती रोशनी पुन: वापस आ जाती है। भुल्ला ने हिन्दुस्तान से कहा कि वे सीएम से सम्मान पाकर अति प्रफुल्लित हैं। लोग उन्हें पैसा दें या नहीं दें परंतु सीएम से सम्मान पाने के बाद उन्होंने फैसला लिया है कि वे अपना यह कार्य जारी रखेंगे।

भुल्ला के सम्मानित होने पर उसके माता-पिता काफी खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें