Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBrahma Kumaris Celebrate 56th Death Anniversary of Brahma Baba as World Peace Day

सेवाकेंद्र में संस्थापक की मनायी गयी पुण्यतिथि

दलसिंहसराय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि ने संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में सोनिका बहन ने कहा कि शांति भौतिक नहीं, बल्कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के वीआईपी कॉलोनी स्थित सेवाकेंद्र में संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में सोनिका बहन ने कहा कि शांति कोई भौतिक चीज नहीं इसलिए भौतिक वस्तुओं, व्यक्ति या स्थान के द्वारा इसे स्थायी तौर पर प्राप्त नहीं किया जा सकता। स्वयं परमपिता परमात्मा शिव ने अपने साकार माध्यम ब्रह्मा बाबा के द्वारा बताया कि पवित्रता ही सुख-शान्ति की जननी है। मन-वचन-कर्म से पवित्र होना ही शान्तिमय जीवन प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि पिताश्री ब्रह्मा बाबा ने अपना संपूर्ण जीवन विश्व शान्ति की स्थापना के लिये न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित भाई, बहनों ने ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की और संकल्प लिया कि प्रतिदिन मन की शांति के लिए हम कुछ समय मेडिटेशन करेंगे। इस अवसर पर विनोद भाई, विजय भाई, विनोद ठाकुर भाई, मनोहर भाई, जय जयराम भाई आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें