महीनों पूर्व लगा बोर्ड, शुरू नहीं हुआ सड़क निर्माण
सिंघिया | संवाद सूत्र प्रखंड के पिपरा से पैनसल्ला तक जाने वाली वर्षों से...
सिंघिया | संवाद सूत्र
प्रखंड के पिपरा से पैनसल्ला तक जाने वाली वर्षों से जर्जर सड़क का निर्माण बोर्ड लगाने के पांच माह बाद भी शुरू नहीं किया गया है। इसकी वजह से जर्जर सड़क से ही लोग आवागमन करने को विवश हैं। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। बताते चलें कि पिपरा पैनसल्ला सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाने के कारण वर्षों से वाहन चालक व राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
सड़क पर कई जगह रैन कट व गड्ढ़े बड़े हादसे का न्योता दे रहे हैं। ऐसे में जब सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बोर्ड लगाया गया, तो स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था। लोगों को लग रहा था कि वर्षों बाद सड़क का कायाकल्प हो रहा है। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कार्य विभाग रोसड़ा प्रमंडल द्वारा उक्त पथ का निर्माण किया जाना है। पिपर से हरदिया होते हुए पैनसल्ला तक करीब 9.2 किमी लम्बी सड़क का निर्माण कार्य 167.08 लाख की लागत से किया जाना है। कार्य शुरू होने की तिथि भी बोर्ड पर 28 अगस्त अंकित है। लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।