Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBike collided with electric pole one killed

बिजली के पोल से टकराई बाइक, एक की मौत

सिंघिया-दरभंगा मुख्यपथ में फुलहारा बायपास में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 15 May 2021 09:41 PM
share Share
Follow Us on

सिंघिया निज संवाददाता

सिंघिया-दरभंगा मुख्यपथ में फुलहारा बायपास में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए। यह हादसा शुक्रवार को आधी रात के बाद फुलहारा के पास हुआ। मृतक की दरभंगा जिले के बिरौली प्रखंड के राजबन्नी गांव निवासी मो. इजहार (22) के रूप में पहचान की गयी है। बताया गया है कि इजहार राजबन्नी से सिंघिया के नवटोलिया में बारात में आया था। वह रात करीब दो बजे बारात से अपने घर लौट रहा था। उसकी बाइक पर दो और युवक भी सवार थे।

बाइक इजहार ही चला रहा था। रास्ते में असंतुलित हो जाने से बाइक सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे घटनास्थल पर ही इजहार की मौत हो गई। बताया गया है कि जिस समय हादसा हुआ उसी समय बारात गई अन्य गाड़ी भी लौट रही थी। बाराती मृतक और जख्मी को साथ लेकर बिरौल चले गए। इधर हादसे की सूचना मिलने पर जब तक सिंघिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची सभी जा चुके थे।

सिंघिया थाना अध्यक्ष केके मंडल ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर गयी, लेकिन कोई नहीं मिला। मृतक और जख्मी को लेकर लोग जा चुके थे। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक मो. इजहार दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के राजबन्नी गांव निवासी अब्दुल जब्बार का पुत्र था। जो दिल्ली में किसी कम्पनी में अच्छा काम करता था। लॉकडाउन के कारण रमजान में घर आया था। इस हादसे में घायल हुए युवकों की उसी गांव का मो. सद्दीक तथा राजा के रूप में पहचान हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें