बाइक की टक्कर में तीन जख्मी, रेफर
पूसा में ताजपुर मुख्य मार्ग पर ठहरा गोपालपुर चौक के निकट एक बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्हें समस्तीपुर रेफर किया गया। पुलिस ने...

पूसा। पूसा ताजपुर मुख्य मार्ग के ठहरा गोपालपुर चौक के निकट बाइक दुर्घटना में तीन युवक जख्मी हो गया। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा के समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार घायलों में पूसा बाजार के मो जहांगीर का पुत्र मो ताहिर, मादापुर छपरा वार्ड 10 निवासी मो वकील के पुत्र मो वसीम एवं पातेपुर गोपीनाथ के नीतेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार शामिल है। वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि दो बाइक के बीच टक्कर की घटना बताई गई है। घायलों को इलाज के समस्तीपुर ले जाया गया है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।