चौकीदार का बेटा बना सीएस टीआर थ्री मे बिहार टॉपर
मोहिउद्दीननगर के निवासी राहुल कुमार ने शिक्षक भर्ती टीआर थ्री की परीक्षा में बिहार टॉपर बनकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 2020 में बीटेक करने के बाद उन्होंने दो बार गेट परीक्षा पास की और...
मोहिउद्दीननगर, निसं। मोहिउद्दीननगर थाने की चौकीदार सह कुरसाहा निवासी गन्दर्भ कुमार राय व दौलत देवी का पुत्र राहुल कुमार ने शिक्षक भर्ती टीआर थ्री के वर्ग 6 से 12 के परीक्षा मे बिहार टॉपर बनने का गौरव हासिल की है। इस सफलता से वे अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है। बताया जाता है कि 2020 मे सीएस से बीटेक करने के बाद वे दो बार गेट की परीक्षा पास करने का गौरव हासिल किया है। इतना ही नहीं राहुल ने डीआरडीओ व भाभा तकनिकी संस्थान मे बतौर साइंटिस्ट प्रतीक्षा सूची मे है। इस सफलता पर जन सुराज नेता राज कपूर सिंह, पंसस मुकेश कुमार सिंह, नन्द किशोर कापर, राणा अमित सिंह, मनीष कुमार सिंह, गोलू सिंह, बिरजू यादव, सूरज कुमार, विपिन कुमार ने उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।