कुख्यात अपराधी वीरेन्द्र को पुलिस ने दबोचा
समस्तीपुर पुलिस ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से कुख्यात अपराधी वीरेन्द्र सदा उर्फ विरेन सदा को गिरफ्तार किया है। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। उसके पास से...
समस्तीपुर, निज प्रतिनिधि। बिहार एसटीएफ के सहयोग से समस्तीपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी वीरेन्द्र सदा उर्फ विरेन सदा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वह अपने गिरोह के सदस्यों को किसी बड़ी घटना को घटना को अंजाम देने की कोशिश में जुटा हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने मैगजीन सहित एक पिस्तौल, एक खाली मैगजीन, पांच जिंदा गोली बरामद की है। गिरफ्तार अपराधी विरेन सदा उर्फ विरेन्द्र सदा सरायरंजन थाना के खेतापुर धर्मपुर गांव का निवासी है। इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि 7 जनवरी को करीब 9 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी विरेन सदा उर्फ विरेन्द्र सदा सरायरंजन के खेतापुर धमर्मपुर गांव स्थित अपने घर आया हुआ है। वह कुख्यात अपराधकर्मी विकास झा के संपर्क में है तथा अपने गैंग को सक्रिय कर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में हैं। उन्होंने बताया कि बिहार एसटीएफ टीम से सहयोग प्राप्त कर सूचना को सत्यापित करने के बाद हुए तत्काल कार्रवाई कर एक मैगजीन सहित लोडेड देसी पिस्तौल, पांच जिंदा गोली, एक खाली मैगजीन एवं व रेडमी कंपनी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सरायरंजन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी लूट एवं डकैती गिरोह को संचालित करता है। समस्तीपुर जिला के अन्य समीवर्ती जिला में भी उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य जिला से भी उसके आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी सक्रिय एवं पेशेवर अपराधी है। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद जेल में बंद अपराधी के संपर्क में रहकर अपने संगठन को पुन: संगठित कर रहा था। लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके प्रयास को विफल कर दिया। एएसपी ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए थानाध्यक्ष सरायरंजन थाना एवं टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर जंदाहा थाना, उजियारपुर थाना, दलसिंहसराय थाना, बंगरा थाना, ताजपुर थाना, बेगूसराय के मंसूरचक थाना, वैशाली जिला के गंगा ब्रिज थाना, विदुपुर थाना, रोसड़ा थाना, सरायरंजन थाना व अंगारघाट थाना दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने वाले छापेमार दल में छापामारी दल में पुअनि प्रताप कुमार सिंह, सरायरंजन थाना, -सअनि धनंजय कुमार, सरायरंजन थाना, सिपाही छोटेलाल कुमार, थाना रिर्जव गार्ड, पवन कुमार थाना रिर्जव गार्ड व बिहार एसटीएफ टीम की टीम शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।