युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका, किया प्रदर्शन
समस्तीपुर में सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी परीक्षा पुनः लेने की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वैशाली सुपर फास्ट एक्प्रेस ट्रेन...
समस्तीपुर/शाहपुर पटोरी, हिटी। बीपीएससी की परीक्षा पुन: लेने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के बिहार बंद के आह्वान पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को समस्तीपुर में ट्रेन को रोका। वहीं शाहपुर पटोरी में मार्च निकाला। शहर में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड में स्थित भोला टॉकीज के पास रेलवे के ट्रैक पर प्रदर्शन कर ट्रेन परिचालन बाधित किया। इस दौरान वैशाली सुपर फास्ट एकप्रेस ट्रेन करीब 20-25 मिनट तक रुकी रही। रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाने के साथ 70वीं बीपीएससी की ली गयी परीक्षा रद्द कर पुन: परीक्षा लेने की मांग के समर्थन में जमकर नारे कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बीपीएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ है। उसको विरोध में सांसद पप्पू यादव लगातार छात्रों के समर्थन में खड़े हैं। जब तक बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुन: परीक्षा लेने की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इधर, रेल परिचालन बाधित होने की सूचना पर आरपीएफ़ व जीआरपी के अधिकारी और जवान ने प्रदर्शकारियों को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक को खाली करवाया।
समर्थकों ने पटोरी बाजार की दुकानों को भी कुछ समय के लिए बंद कराया। इस संबंध में पप्पू यादव समर्थक व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सहनी ने कहा कि पप्पू यादव, भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के संयुक्त आह्वान पर इस आंदोलन के द्वारा सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताया गया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के साथ नाइंसाफी और मनमानी कर रही है। इसके विरुद्ध यह आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर इंद्र प्रसाद राम, सुदिष्ट नारायण सहनी, रामबाबू पासवान, उदय कुमार राय, वार्ड पार्षद विजय कुमार पासवान, अमन कुमार, विद्यानंद पासवान, राजेंद्र पासवान, रंकज पासवान, टुनटुन राय , गजेंद्र राय, हरिवंश राय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।