नीतीश सरकार से लोगों को बिहार में मिल रही है अमन, चैन, शांति : मंत्री
सरायरंजन में मंगलवार को विभिन्न पंचायतों में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार के विकास की सराहना की। समारोह में जदयू की सदस्यता...

सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गंगसारा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष रामशंकर राय के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत हीं विकास हुआ है। नीतीश कुमार के हीं कारण आज राज्य में लोग चैन से सो रहे हैं। बिहार में अमन, चैन, सुरक्षा, पानी, बिजली लोगों को मिल रही है। इससे पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने क्षेत्र के गंगसारा, खजुरी चौक, किशनपुर, रायपुर बुजुर्ग पंचायत के रसलपुर में लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों को माला और अंग वस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ राय एवं संचालन इजहार असरफ ने किया। समारोह को नीरज कुमार झा, अताउर रहमान, विशाल कुमार, रामकुमार झा, बरेलाल राय, अरसद अली रजा आदि ने संबोधित किया। मौके पर दिनेश कुमार झा, अजय राय, ईश्वर राय, हारून रशीद, बजरंगी सहनी, शिवचंद्र राय, आदित्य राज, राजकुमार राय, विंदेश्वर राय, कनैया कुमार, मो. सरवर आलम, शंभू सिंह, दिनेश महतो, रंजीत सहनी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।