Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBihar Chief Minister Nitish Kumar s Visit Preparations Public Grievance Camp in Warisnagar

शेखोपुर में दूसरे दिन भी लिया गया समस्याओं का आवेदन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वारिसनगर के शेखोपुर पंचायत में 30 दिसम्बर को संभावित यात्रा की तैयारी के क्रम में आम लोगों से दूसरे दिन गुरुवार को भी समस्

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 19 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

वारिसनगर, निज सवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वारिसनगर के शेखोपुर पंचायत में 30 दिसम्बर को संभावित यात्रा की तैयारी के क्रम में आम लोगों से दूसरे दिन गुरुवार को भी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया गया। शेखोपुर पंचायत स्थित शिव मंदिर परिसर में लगाये गये शिविर में दूसरे दिन प्रभारी डीएम व अपर समाहर्ता अजय तिवारी, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, डीएसओ मो. महमूद आलम समेत कई अधिकारी पहुंचे और शिविर का जायजा लिया। मौके पर वारिसनगर बीडीओ अजमल परवेज, सीओ धर्मेंद्र पंडित, डीएसपी टू विजय महतो, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार आदि भी थे। जिले के वरीय अधिकारियों ने करीब आधे घंटे शिविर का निरीक्षण किया। उसके बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। शिविर में विभिन्न विभागों के 14 काउंटर लगाये गये हैं। अधिकारियों ने आवेदन देने आये लोगों से उनकी समस्याओ की भी जानकारी ली और समस्याओं का त्वरित निदान कराने का आश्वासन दिया। शिविर में आवेदन देने के लिए दिनभर लोगों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। शिविर में जेई अजीत दिवाकर, रौशन कुमार आदि विभाग के कर्मी सक्रिय थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें