बचपन में ही उठा सिर से पिता का साया कड़ी मेहनत से बना सूबे का चौथा टॉपर
विभूतिपुर के किशुन राय और मीना देवी के नाती प्रणव कुमार ने बिहार बोर्ड में मैट्रिक परीक्षा में 486 अंक लाकर चौथ रैंक हासिल की है। वह जीपीएनएस हाई स्कूल नरहन के छात्र हैं। प्रणव ने अपनी मेहनत से यह...

विभूतिपुर। प्रखंड के विभूतिपुर पूरब वार्ड 16 निवासी किशुन राय व मीना देवी के नाती प्रणव कुमार ने बिहार बोर्ड में मैट्रिक की परीक्षा में 486 अंक लाकर चौथ रैंक लाकर स्टेट टापर में अपनी जगह बनाई है। प्रणव जीपीएनएस हाई स्कूल नरहन के छात्र हैं। ये खानपुर निवासी स्व. विजेंद्र राय व मो. गृहणी विंध्यवासिनी देवी के पुत्र हैं। करीब 10 वर्ष पूर्व पिता की मौत उपरांत मां के साथ अपने नाना-नानी के छत्र छाया में विभूतिपुर में नानी गांव रहकर अपनी तैयारी की। उनकी सफलता पर उसके मामाजी रंजीत कुमार, संजीत कुमार, राजकपूर और शिक्षक मोती कुमारी ने बताया कि प्रणव बचपन से हीं मेधावी रहा है। एएनएम कर चुकी बहन प्रतिभा कुमारी और स्नातक कर रही बहन प्रियंका कुमारी बताती हैं कि इकलौता भाई अपने कठोर मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है। प्रणव ने बताया कि वह आगे चलकर वे इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहता है। उसकी इस सफलता पर स्थानीय विधायक अजय कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री अरविन्द कुमार कुशवाहा आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।