चुनाव में बेहतर करने वाले पुरस्कृत
खानपुर प्रखंड में बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने पैक्स चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को निष्पक्ष और शांति पूर्वक चुनाव कराने...
खानपुर। खानपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को बीडीओ ने निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए अधिकारी और कर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य सीमित समयावधि में सभी कार्य करना होता है। निर्वाचन टीम वर्क है। सबों के मिलकर कार्य करने से बेहतर तरीके से काम हो जाता है। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले में आरओ ऋषि कुमार, डीपीआरओ संजीव कुमार, पंचायत सचिव राज कुमार सिंह, शिक्षक लाल बाबू, ललित कुमार सिंह, ओम प्रकाश, रामप्रवेश राय, न्याय सचिव दिलीप कुमार राम, संजय कुमार, प्रधान सहायक धर्मवीर कुमार मुन्ना, प्रखंड समन्वयक शिवेंद्र कुमार शर्मा, आवास पर्यवेक्षक गोरे लाल कुमार, अंजनी कुमार, विकास कुमार, लेखपाल अजय कुमार आदि प्रमुख हैं। मौके पर प्रखंड और अंचल के कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।