14 तक ट्रेनों के परिचालन पर लगायी रोक
रेलवे प्रशासन ने कोरोना के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को 14 अप्रैल तक के लिये रद्द कर दिया है। समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम व मीडिया प्रभारी...
रेलवे प्रशासन ने कोरोना के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को 14 अप्रैल तक के लिये रद्द कर दिया है। समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम व मीडिया प्रभारी सरस्वतीचंद्र ने बताया कि पहले रेलवे बोर्ड व मंत्रालय के निर्देश पर 31 मार्च की रात्रि 24.00 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया था। जिसे बढ़ाकर 14 अप्रैल के 24.00 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में माल गाड़ी का परिचालन होता रहेगा।
स्टेशन से गुजरती थी 160 ट्रेन
लॉकडाउन होने से पहले केवल समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 160 से 170 ट्रेनों का परिचालन हो रहर था। पिछले चार दिनों में मंडल के किसी भी स्टेशनों से एक भी ट्रेन नही खुली है। जिसके कारण स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।