अंगारघाट में लूट की नीयत से एटीएम को तोड़ा
अंगारघाट चौक स्थित एसएच 55 सड़क किनारे एसबीआई के एटीएम में बदमाशों ने तोड़फोड़ की। हालांकि बदमाश एटीएम से रुपये लेे जाने में सफल नहीं हुए। लेकिन तोड़फोड़ से एटीएम के अब अगले सात दिनों तक बंद रहने के आसार...
अंगारघाट चौक स्थित एसएच 55 सड़क किनारे एसबीआई के एटीएम में बदमाशों ने तोड़फोड़ की। हालांकि बदमाश एटीएम से रुपये लेे जाने में सफल नहीं हुए। लेकिन तोड़फोड़ से एटीएम के अब अगले सात दिनों तक बंद रहने के आसार है।
इस मामले में एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी ईपीएस (इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सर्विस) कम्पनी के इंजीनियर संजीव कुमार ने अंगारघाट थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि बदमाशों द्वारा संभवत: मंगलवार को घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को मौके पर पहुंच कर सारी राशि निकाल ली गयी है। उनके अनुसार बदमाश चोरी की नीयत से दोनों मशीन को क्षतिग्रस्त किया। हालांकि असफल रहने पर मशीन का कैश ग्रिल तोड़ कर छोड़ दिया। उन्होंने कहा एटीएम शुरू होने में कम से एक सप्ताह लग जाएगा।
बताते चले कि उक्त एटीएम पर गार्ड नहीं है। जिससे बराबर बदमाश उसे अपना निशाना बनाते हैं। अंगारघाट थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया उसमें कैश डालने वालों द्वारा इस घटना को अंजाम देने का शक है। वैसे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामले का जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।