Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAnnual Farmer Encouragement Ceremony at Hanuman Cold Storage Samastipur

भगवान वीर हनुमान कोल्ड स्टोरेज में किसान हुए सम्मानित

समस्तीपुर में भगवान वीर हनुमान कोल्ड स्टोरेज में वार्षिक किसान प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक संजीत अग्रवाल ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से किसानों को सम्मानित किया जा रहा है। समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर। भगवान वीर हनुमान कोल्ड स्टोरेज, हरपुर एलौथ में शनिवार को वार्षिक किसान प्रोत्साहन समारोह हुआ। इसमें संस्था के निदेशक नंदकिशोर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल के साथ हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि. के क्षेत्रीय प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह एवं यूनिवर्सल इंडस्ट्रीज लि. के राज्य प्रबंधक वीरेंद्र नारायण सिंह सम्मिलित हुए। निदेशक संजीत अग्रवाल ने कहा कि विगत बीस वर्षों से संस्था द्वारा किसानों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में पुरस्कार की राशि एवं संख्या में वृद्धि की जायेगी। समारोह में उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किसानों की समस्याऐ सुनी एवं उन्हें समुचित सलाह देकर उर्वरकों के सही इस्तेमाल की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर हुए लक्की ड्रा में लगूनिया सूर्यकंठ गांव के आलू किसान अर्जुन प्रसाद सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में हीरो बाइक देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार के रूप में नौ किसानों को मिक्सर ग्राइंडर और तृतीय पुरस्कार के रूप में ग्यारह किसानों के बीच प्रेसर कूकर वितरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें