Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरAnger Erupts After Woman Dies Post-Delivery at Private Nursing Home in Hasanpur

हसनपुर: प्रसव के बाद महिला की मौत, निजी अस्पताल में तोड़फोड़

हसनपुर में एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। महिला को प्रसव के बाद तबीयत बिगड़ने पर बेगूसराय रेफर किया गया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 24 Nov 2024 01:25 AM
share Share

हसनपुर। हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत होने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की। इससे नर्सिंग होम में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बाद में सूचना पर हसनपुर थाने की पुलिस नर्सिंग होम में पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। हालांकि इस मामले में शनिवार शाम तक किसी ने थाना में आवेदन नहीं दिया था। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात धवोलिया गांव की चांदनी देवी (28) को प्रसव के लिए परिजनों ने प्रखंंड मुख्यालय स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां रात 12 बजे के बाद डॉक्टर ने आपरेशन कर महिला का प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि कुछ देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ गयी। जिसके बाद डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे बेगूसराय ले जा रहे थे। लेकिन नर्सिंग होम से कुछ दूर जाने के बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन महिला का शव लेकर शनिवार सुबह नर्सिंग होम पहुंच हंगामा करने के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। बताया गया है कि नर्सिंग होम में हंगामा व तोड़फोड़ के बरद सभी डॉक्टर व कर्मी फरार हो गये। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस पहंची और लोगों की बात सुनने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने मामले में आवेदन देने का सुझाव

दिया। हालांकि शाम तक मृतका के किसी परिजन ने थाना में आवेदन नहीं दिया था।

नर्सिंग होम में किसी डॉक्टर का नही लगा है बोर्ड

हसनपुर। जिस नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत हुई उसमें किसी डाक्टर का बोर्ड नही लगा है। सिर्फ अस्पताल का नाम लिखा हुआ है। गौरतलब है कि हसनपुर प्रखंड मुख्यालय पथ में कई निजी क्लिनिक हैं जहां बिचौलियों के माध्यम से रोगियों को पहुंचाया जाता है। जबकि हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव की बेहतर व्यवस्था है। सरकारी अस्पताल जाने के बदले मरीज निजी अस्पताल के चक्कर में फंस जाते हैं। इसी वर्ष दूसरे नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक और महिला की मौत हो गई थी। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच करती है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हे। इसकी वजह से अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें