Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAlmost all the shops of the city closed at four o 39 clock

चार बजते ही बंद हो गयी शहर की लगभग सभी दुकान

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के नये दिशा निर्देश के आलोक में समस्तीपुर शहर में चार बजते ही लगभग सभी दुकानें पूरी तरह बंद हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 29 April 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर वरीय संवाददाता

कोरोा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के नये दिशा निर्देश के आलोक में समस्तीपुर शहर में चार बजते ही लगभग सभी दुकानें पूरी तरह बंद हो गयी। स्थिति यह थी कि कुछ दुकानदार दोपहर दो बजे ही अपनी दुकान बंद कर घर जा चुके थे। वैसे सरकार के नये निर्देश के आलोक में चार बजे शाम में बाजार बंद कराने के लिए प्रशासन की ओर दिनभर माइकिंग कराया गया। जिसका नतीजा रहा कि दुकानदार भी चार बजे के पहले से ही दुकान बंद करने की तैयारी में लग गये थे। शाम में चार बजने के सदर एसडीओ रवीन्द्र कुमार दिवाकर के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शहर में निकले जिससे जो थोड़ी बहुत दुकानें खुली हुई थी वह भी बंद हो गयी। एसडीओ के चल रहे पुलिस के जवानों ने निर्धािात समय के बाद दुकान खोलकर रखने वाले दुकानदारों को जल्द दुकान समेटने और घर जाने की हिदायत दी। इस दौरान सब्जर बेचने वाले दुकानदारों की भी दुकान बंद करायी गयी। एसडीओ ने बताया कि उन्होंने शहर के मुख्य बाजार रामबाबू चौक, स्टेशन रोड, मारवाउ़ी बाजार, गोला रोड, गुदरी के अलावा मथुरापुर स्थित बाजार समिति और मोहनपुर रोड का भ्रमण कर दुकानों के बंद होने की स्थिति का जायजा लिया। लगभग सभी जगह दुकानें बंद पायी गयी। कहीं भी दुकान बंद कराने की नौबत नहीं आयी। उन्होंने बताया कि एकाध जगहों पर पान मसाला की दुकानें खुली थी जिसे हिदायत देकर बंद कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें