अजूबे बच्चे ने लिया जन्म, देखने उमड़ी भीड़

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर स्थित पीएचसी में शनिवार सुबह एक अजूबे बच्चे ने जन्म लिया। इसकी जानकार मिलने के बाद उसे देखने के लिए पीएचसी में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी। बच्चे के सिर की जगह मांस का...

हिन्दुस्तान टीम समस्तीपुरSat, 28 Oct 2017 05:15 PM
share Share

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर स्थित पीएचसी में शनिवार सुबह एक अजूबे बच्चे ने जन्म लिया। इसकी जानकार मिलने के बाद उसे देखने के लिए पीएचसी में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी। बच्चे के सिर की जगह मांस का लोथरा है। बताया गया हे कि प्रखंड के सिरसी गांव निवासी राजकुमार दास की पत्नी दाय रानी देवी ने इस बच्चे को शनिवार सुबह करीब 8 बजे जन्म दिया है। वह सुबह ही पीएचसी में भर्ती हुई थी। इस संबंध में पीएसची के डॉ. परवेज आलम ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान सेेवन किये गये किसी दवा के साइड इफेक्ट के कारण इस प्रकार के बच्चे का कभी-कभी जन्म होता है। फिलहाल बच्चा और उसकी मां स्वस्थ हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें