सीआरएस की स्वीकृति के बाद शाहपुर पटोरी से दोहरे रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ
सीआरएस द्वारा शाहपुर पटोरी से मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशनों के बीच नवनिर्मित डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों के स्पीड ट्रायल के पश्चात शुक्रवार की शाम से सभी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया । इसके कारण...
सीआरएस द्वारा शाहपुर पटोरी से मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशनों के बीच नवनिर्मित डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों के स्पीड ट्रायल के पश्चात शुक्रवार की शाम से सभी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया । इसके कारण रेलवे द्वारा उन ट्रेनों के परिचालन की भी अनुमति दे दी गई जिसे 21 मार्च तक बंद किया गया था । सीआरएस द्वारा स्पीड ट्रायल के बाद ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दिए जाने के साथ ही शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन का नियंत्रण कक्ष एवं अन्य कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित हो गया ,जहां से इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों द्वारा रेलवे के सिग्नल सिस्टम की शुरुआत हो गई।
अब शाहपुर पटोरी तथा बरौनी के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें दोहरी रेल लाइन पर परिचालित होंगी। इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में विलंब होने की समस्या में कमी आएगी। रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकट व आरक्षण काउंटर पूर्व के भवन में संचालित होते रहेंगे , क्योंकि नए भवन में पर्याप्त खिड़कियां व स्थान उपलब्ध नहीं है। ऐसी स्थिति में शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर नए सिरे से टिकट व आरक्षण काउंटर बनाए जाएंगे। शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन में पूर्व से मौजूद नियंत्रण कक्ष में विभाग द्वारा संचालित संत दरिया दास पुस्तकालय को स्थानांतरित कर दिया जाएगा जो वर्तमान में एक छोटे से कमरे में संचालित हो रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।