Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAdministration sealed three shops in Dalsinghsarai

दलसिंहसराय में तीन दुकानों को प्रशासन ने किया सील

दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन को धता बता प्रतिबंधित दुकानों में चोरी छिपे हो रही खरीद विक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शनिवार को अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 May 2021 09:51 PM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय में तीन दुकानों को प्रशासन ने किया सील

दलसिंहसराय। निज संवाददाता

दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन को धता बता प्रतिबंधित दुकानों में चोरी छिपे हो रही खरीद विक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शनिवार को अभियान चलाया। इस क्रम में बीसीओ व दंडाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग हिस्से में 10 व्यवसायियों पर कार्रवाई की गई। नप इओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि वार्ड 7 स्थित मंगल साह चौक पर जाल व मौड़ी विक्रेता अहमद हुसैन, गुदड़ी बाजार वार्ड 8 में नूतन वस्त्रालय एवं वार्ड 10 में मां दुर्गा पूजा घर को सील किया गया है। इसके अलावे अन्य 7 दुकानदारों से 12200 रुपये जुर्माना वसूला गया। मालूम हो कि 10 मई के बाद से शनिवार तक यहां 14 से अधिक दुकानें सील की गई है। वहीं 30 दुकान संचालकों से जुर्माना के रूप में करीब 36000 रुपये वसूल करने के अलावे 60 से अधिक वाहन चालकों का चालान भी काटा जा चुका है। बावजूद दुकानदार, ग्राहक एवं पुलिस प्रशासन के बीच लुका छिपी का खेल जारी है। कार्रवाई में नप कर्मी इजहार हुसैन एवं एएसआई सिद्धनाथ सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें