विद्यापतिनगर में सीओ ने की अलाव की व्यवस्था
विद्यापतिनगर में अत्यधिक ठंड को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार से अलाव की व्यवस्था शुरू की है। सीओ कुमार हर्ष ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अलाव लगाए जा रहे हैं। यह कदम ठंड से राहत देने के लिए...

विद्यापतिनगर, निज संवाददाता। अत्यधिक ठंड को देखते हुए अंचल प्रशासन ने गुरुवार से अलाव की व्यवस्था की है। इस संबंध में सीओ कुमार हर्ष ने बताया कि एक-दो दिनों से अत्यधिक ठंड को देखते हुए विद्यापतिधाम, वाजिदपुर बाजार, राजा चौक, ब्लाक परिसर एवं थाना परिसर में भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में और कई भीड़ भाड़ वाले जगह है जिन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है। अगले दो-चार दिनों में इन जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि बीते एक-दो दिनों से ठंड में अत्यधिक वृद्धि देखी जा रही है। जिसको लेकर कई समाज सेवियों,एवं बुद्धिजीवियों के अलावा अन्य लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की थी। गुरुवार से अलाव की व्यवस्था हो जाने के बाद निश्चित तौर पर सड़क किनारे, ठेला चालकों, रिक्शा चालकों, यात्री गण आदि ने राहत महसूस की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।