Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsAction will be taken against beneficiaries who do not build housing by taking amount

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई

सिंघिया | संवाद सूत्र पीएम आवास योजना से घर बनाने के लिए मिली राशि की

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 2 March 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on

सिंघिया | संवाद सूत्र

पीएम आवास योजना से घर बनाने के लिए मिली राशि की निकासी करने के बाद भी घर नहीं बनाने वालों पर अब प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। बीडीओ मनोरमा कुमारी व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह ने मंगलवार को उक्त दोनों पदाधिकारियों ने विष्णुपुर डीहा पंचायत में आवास योजना के लाभुकों से मिलकर घर बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

वहीं जिन लाभुकों ने प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि लेने के महिनों बाद भी घर बनाने का कार्य शुरू नहीं किया है उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की हिदायत दी। इसके अलावा वैसे लाभुकों, जिन्होंने पीएम आवास योजना के तहत घर बना रहे हैं उन्हें राशि भुगतान करने में देरी नहीं करने को आवास सहायक को निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि राशि का उठाव करने के बाद भी घर नहीं बनाने वालों को सफेद व लाल नोटिस भेजा जा रहा है। इसके बाद भी जिन लाभुकों ने आवास बनाने का कार्य शुरू नहीं करेंगे तो राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें