छात्राओं के आत्मरक्षा को जूडो कराटे का प्रशिक्षण जरूरी
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की सरायरंजन इकाई ने मिशन साहसी के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छह दिवसीय जुडो-कराटे प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक आदर्श कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्राओं...
सरायरंजन, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की सरायरंजन इकाई के तत्वावधान में मिशन साहसी के तहत छह दिवसीय जुडो-कराटे प्रशिक्षण का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन में शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षक आदर्श कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होगा। इसके साथ उन्हें अआत्मरक्षा की जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम संयोजक अनुराग आनंद ने प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं एबीवीपी के व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र पुननिर्माण की अवधारणा पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन विजय चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका सोनाली कुमारी, दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, अंजली कुमारी, पुनम कुमारी, भारती कुमारी, अन्दिता कुमारी ,किरण कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।