Hindi NewsBihar NewsSamastipur News56th Death Anniversary of Brahma Baba Celebrated as World Peace Day

विश्व शांति दिवस के रूप में मनी ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि

समस्तीपुर में प्रजपिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 56वी पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनायी गई। कार्यक्रम में बीके तरुण ने कहा कि शांति हमारी अपनी संपत्ति है। डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 18 Jan 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर, वरीय संवाददाता। प्रजपिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 56वी पुण्यतिथि शनिवार को विश्व शांति दिवस के रूप में मनायी गयी। ताजपुर रोड स्थित केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में बीके तरुण ने कहा कि आज जिनके पास कुछ नहीं है वे शांति से रहने के लिए सब कुछ प्राप्त करने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन विडंबना यह भी है कि जिनके पास सब कुछ है उन्हें भी शांति की तलाश है। शांति को कहीं बाहर ढूंढने की आवश्यकता नहीं है। यह हमारी अपनी संपत्ति है, स्वधर्म है। स्वयं के आत्मा निश्चय करते ही हमारा संबंध शांति के सागर परमात्मा पिता के साथ जुड़ता है और हम सच्ची शांति का अनुभव कर शांति के वाहक बन जाते हैं। एमएलसी डॉ तरुण चौधरी ने कहा कि अगर कोई संस्था विश्व में शांति ला सकती है तो यह ओम शांति संस्था ही है। मुझे यहां आकर बहुत शांति का अनुभव होता है। डिप्टी मेयर रामबालक पासवान ने भी विश्व शांति के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। सुधा डेयरी के एमडी आरके झा ने संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका यह विश्व शांति का प्रयास अवश्य सफल होगा। एसडीओ दिलीप कुमार एवं एएसपी संजय कुमार पांडेय ने भी ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा-सुमन अर्पित की। प्रारंभ में सविता बहन ने सभी का स्वागत किया। वहीं कृष्ण भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें