Hindi NewsBihar NewsSamastipur News40 thousand robbed after attacking marketing agent

मार्केटिंग एजेंट पर हमला कर 40 हजार लूटे

सरायरंजन निसं सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी पंचायत अंतर्गत खैरवन कब्रिस्तान के निकट...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 19 April 2021 09:51 PM
share Share
Follow Us on

सरायरंजन निसं

सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी पंचायत अंतर्गत खैरवन कब्रिस्तान के निकट सोमवार शाम घात लगाए एक युवक ने एचडीएफसी बैंक के मार्केटिंग एजेंट पर हमला कर 40 हजार रुपए लूट लिया। लूट के शिकार हुए एजेंट की पहचान विद्यापतिनगर थाने के शेरपुर निवासी रोशन कुमार झा के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त एजेंट फिलहाल सरायरंजन थाने के अख्तियारपुर में किराए के मकान में रह कर एचडीएफसी बैंक के लिए मार्केटिंग एजेंट का काम करतर है। सोमवार शाम वह चंदौली, उजियारपुर से कलेक्शन कर लौट रहा था। उसी दौरान नरघोघी पंचायत के खैरवन कब्रिस्तान के समीप घात लगाए एक युवक ने उस पर बांस से हमला कर कर दिया, जिससे वह बाइक से गिर गया। उसके बाद उक्त युवक ने चाकू से हमला कर उनके पास से 40 हजार नकदी व सोने की एक हनुमानी लूट ली। लूट के शिकार एजेंट के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटेऔर भाग रहे लुटेरे को खदेड़ कर पकड़ लिया। फिर सूचना पर पहुंची पुलिस को उसे सौंप दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे सरायरंजन थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी एवं घटहो ओपी प्रभारी प्रेमप्रकाश आर्य ने उक्त लुटेरे को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नरघोघी पंचायत के खैरवन निवासी छोटू कुमार के रूप में की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें