40 लाख रुपये ठग सोना व्यवसायी हुआ फरार
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी लोगों से करीब 40 लाख रुपये ठग कर फरार हो गया। समस्तीपुर जिले के ही मोहिद्दीननगर के सिवैसिंहपुर का मूल निवासी उक्त सोना व्यवसायी के...
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी लोगों से करीब 40 लाख रुपये ठग कर फरार हो गया। समस्तीपुर जिले के ही मोहिद्दीननगर के सिवैसिंहपुर का मूल निवासी उक्त सोना व्यवसायी के पैतृक घर पर भी कोई नहीं है। इस संबंध में पीडि़तों ने विभूतिपुर थाने में सामूहिक आवेदन दिया है। बताया गया है कि मोहिउद्दीननगर निवासी अजय कुमार साह ने विभूतिपुर के कल्याणापुर व महषि में अलग-अलग सोना-चांदी की दो दुकान किराये पर खोली। दुकान के नाम पर उसने करीब एक दर्जन लोगों से 40 लाख रुपये कर्ज लिये। उसके बाद कर्ज चुकाने के बजाय एक सप्ताह पूर्व फरार हो गया। लगातार दुकान बंद रहने के बाद उनलोगों ने उसकी तहकीकात शुरू की जिनसे उसने कर्ज लिया। तब लोगों के सामने सच्चाई आयी। लोगों ने उसके मोहिउद्दीननगर के सिवैसिंहपुर गांव स्थित पैतृक घर पर भी खोजबीन की जहां उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला। तब लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ। उक्त स्वर्ण व्यवसायी ने मकान मालिकों को भी कई माह का किराया नहीं दिया था। सच्चाई सामने आने के बाद ठगे गये लोग और मकान मालिक ने सामूहिक रूप से थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।